पाकिस्तान में इस हिंदू महिला अफसर का खूब चलता है रौब
पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में हिंदू समुदाय की स्थिति बेहद ख़राब है। उन्हें अच्छी जगह जॉब तक नहीं मिलती।
लेकिन 4 साल पहले वहां पर एक हिंदू लड़की प्रशासनिक अफसर बनकर आईं।
2020 में डॉ. सना रामचंद ने CSS का एग्जाम पास किया। 73 साल में पाकिस्तान एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस में चुनी जाने वाली वो पहली हिंदू लड़की है।
सिंध प्रांत के एक छोटे से कस्बे की रहने वाली सना ने MBBS की डिग्री भी ले रखी है।