Dec 04, 2024
Neha Singh
दाल को प्रोटीन का भंडार माना जाता है
जो लोग नॉनवेज नहीं खाते हैं, उनके लिए दाल को प्रोटीन का खास स्रोत माना जाता है
ऐसे में आइए जानते हैं कि किस दाल में सबसे ज्यादा प्रोटीन होता है
डॉक्टर के मुताबिक पीली मूंग दाल में सबसे ज्यादा प्रोटीन होता है
100 ग्राम पीली मूंग दाल में 24 ग्राम प्रोटीन होता है
प्रोटीन के साथ-साथ इसमें फाइबर, आयरन, पोटैशियम जैसे कई पोषक तत्व होते हैं
100 ग्राम उड़द दाल में भी 24 ग्राम प्रोटीन होता है
ऐसे में फैट और कैलोरी के मामले में उड़द दाल काफी फायदेमंद होती है
ये भी देखें
सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड बिना शादी के बनने वाली हैं मां
महिलाओं के लिए सेहत का खजाना है ये छोटा सा बीज
दुनिया में सबसे पहले किसने किया था लिप किस?
इन जीवों के आगे रंग बदलने में गिरगिट भी फेल