दुनिया का सबसे खाली देश कौन सा है?
धरती पर एक ऐसा देश मौजूद है जो काफी हद तक खाली है
मंगोलिया, जी हां मंगोलिया इकलौता देश है जो खाली है
इस देश की आधी जनसंख्या सिर्फ एक ही शहर में बसी हुई है
ये देश पूर्व और मध्य एशिया में है जिसके चारों तरफ अन्य देश मौजूद है
इस देश को पृथ्वी का सबसे सुरक्षित देश माना जाता है
फिलहाल इस देश की जनसंख्या 30 लाख ही है
उलानबटोर, इस देश का सबसे बड़ा शहर और राजधानी भी है