दुनिया भर के कई देशों को समुद्र के बढ़ते जलस्तर का सामना करना पड़ रहा है

कई देशों को ये खतरा सता रहा है कि वो जल्द ही समुद्र में डूब सकते हैं

वैज्ञानिकों के अनुसार, जलवायु परिवर्तन के कारण बर्फ की चादरें पिघल रही हैं और समुद्र का स्तर बढ़ रहा है

घनी आबादी वाले देशों के लोगों में ये डर सता रहा है कि यदि ये देश डूब जाते हैं तो वो जाएंगे कहां

मालदीव, तुवालु, किरिबाती और मार्शल द्वीप शामिल हैं. इसके अलावा बांग्लादेश और मालदीव जैसे देशों का भी बुरा हाल है.

इन देशों की अधिकांश आबादी समुद्र तल से कुछ मीटर की ऊंचाई पर रहती है.