A view of the sea

खड़े-खड़े सो जाता है ये जानवर

आपसे पूछा जाए कि कौन सा जानवर खड़े-खड़े सो जाता है तो आपको पता नहीं होगा।

आइये आपको बताते हैं खड़े-खड़े सोने वाले जानवर के बारे में।  

घोड़ा एक ऐसा जानवर है जो खड़े-खड़े सो सकता है।  

यह दोनों तरह से यानी खड़े होकर और लेटकर सो सकता है।  

घोड़ा की उम्र का पता उसके दांतों से लगाया जाता है।  

इसका जन्म सबसे पहले उत्तरी अमेरिका में हुआ, बाद में एशिया में फैला।  

ये भी देखें