भारत में खानपान की ये चीजें हैं बैन
वैसे तो भारत में खाने के शौकीनों की कमी नहीं है.
हमारा देश खानपान के मामले में काफी समृद्ध है.
ऐसे में देश के हर कोने में आपको खानपान का नया अंदाज मिल ही जाता है.
वहीं खानेपीने की कई चीजें ऐसी भी हैं जिनका आयात बाहर से किया जाता है.
ऐसे में क्या आप जानते हैं कि इन्हीं में से कुछ चीजें ऐसी भी हैं जिन्हें भारत में बैन कर दिया गया है.
भारत में खानपान की कुछ चीजों पर FSSAI ने पूरी तरह बैन लगाया हुआ है.
तो चलिए जानते है कि किन चीजों पर बैन लगाया हुआ है.
चाइनीज मिल्क और मिल्क प्रॉडक्ट पर बैन
फलों का आर्टिफिशियल रिपनिंग एजेंट पर बैन
चाइनीज लहसुन पर बैन
एनर्जी ड्रिंक पर बैन
सेंसफ्रेंस तेल पर बैन
जेनेटिकली मोडिफाइड फूड्स पर बैन
पोटेशियम ब्रोमेट पर बैन
फोई ग्रास पर बैन
ब्रोमिनेटेड वेजिटेबल ऑयल पर बैन
रैबिट मीट पर बैन