दुनिया में सबसे कामयाब कौम कौन है, यह कई मानकों से तय होता है
आर्थिक स्थिति, शैक्षिक स्तर,वैज्ञानिक और तकनीकी प्रगति में कौन आगे है
इन पैमानों के आधार पर अगर देखा जाए तो सबसे सफल कौम यहूदी हैं
शिक्षा के क्षेत्र से लेकर जंग के मैदान तक हर तरफ इनकी ताकत दिखती है
नोबेल पुरस्कार में भी इनके वैज्ञानिक,लेखक और शोधकर्ता ने बाजी मारी है
दूसरे नम्बर पर ईसाई कौम के लोगों का नाम आता है
इसके अलावा भारतीय लोगों को भी सबसे सफल कौम में रखा जाता है
भारतीय प्रवासियों ने भी दुनिया भर में तकनीक, विज्ञान और चिकित्सा के क्षेत्र में सफलता हासिल की है