Dec 01, 2024
Shweta Rajput
आजकल लोगों में बाल झड़ने की समस्या काफी
आम
है, परंतु इसके पीछे कुछ विशेष कारण हो सकते
लोगों में बाल झड़ने का सबसे बड़ा कारण एक्सेसिव स्ट्रेस है.
बॉडी में एक्सेसिव स्ट्रेस कार्टिसोल का लेवल बढ़ाता है जो आपके बालों के लिए अच्छा हॉर्मोन नहीं है.
जंक फूड भी बाल झड़ने का एक बड़ा कारण हो सकता है.
हमारी बॉडी में प्रोटीन कम होता जा रहा है और कार्ब्स बढ़ते
जा रहे हैं, इससे भी आपका हेयर फॉल बढ़
जाता है.
हेवी डैंड्रफ, स्कैल्प डिजीज जैसे स्कैल्प सोरियासिस की वजह से भी हेयरफॉल हो सकता है.
जो लोग स्मोक करते हैं और उनके बाल पहले से पतले हैं, उनमें भी हेयर लॉस के चांस होते हैं
आप किस समय और कितनी देर सो रहे हैं या फिर आप एक्सरसाइज कर रहे हैं या नहीं, ये भी आपके बाल झड़ने का एक कारण हो सकता है
ये भी देखें
खाने में खाए ये 5 सब्जियां, एक हफ्ते में उतर जाएगा चश्मा
रोज एक कटोरी उबले राजमा खाने से मिलेंगे चौंकाने वाले फायदे
पाकिस्तान की इस जगह पर हिंदू हुए बहुसंख्यक
सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड बिना शादी के बनने वाली हैं मां