A view of the sea

यह हैं दिल्ली की पांच सबसे सस्ती मार्केट.

दिल्ली शॉपिंग प्रेमियों के लिए मशहूर है.

यहां आपको हर तरह का सामान किफायती दाम पर मिलेगा.

आइए आज हम आपको बताते हैं दिल्ली के पांच सबसे अच्छे और सस्ते बाजार.

सरोजिनी नगर दिल्ली के सबसे प्रसिद्ध और सस्ते बाजारों में से एक है.

सरोजिनी मार्केट में लेटेस्ट फैशन के कपड़े, जूते, बैग और बहुत कुछ मिल जाएगा

वहीं लाजपत नगर में आपको लेटेस्ट फैशन के सूट, साड़ी और अन्य कपड़े मिल जाएंगे.

चांदनी चौक में आपको लेटेस्ट फैशन के लहंगे, सूट साड़ी सस्ते दाम में मिल जाएगा.

करोल बाग भी सस्ते बाजारों में से एक है,यहां आपको थोक में भी सामान मिल जाएगा.

इसके अलावा जनपथ मार्केट भी दिल्ली के सबसे सस्ते बाजारों में से एक माना जाता है.

ये भी देखें