भारत में ऐसे कई स्कूल हैं, जो आपके बच्चों को बेहतर नागरिक बनाने की दिशा में पहला कदम हैं

आजकल बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए बेहतर स्कूल सेलेक्ट करना बहुत जरूरी है

क्या आप जानते हैं कि भारत में  ऐसे स्कूल हैं, जिनकी फीस आपकी एक साल की सैलरी के बराबर हो सकती है

आइए जानते हैं ऐसे 10 स्कूलों के बारे में, जिनकी सालाना फीस 3 लाख से शुरू होकर 17 लाख तक है

विद्या निकेतन बिड़ला पब्लिक स्कूल -  सालाना फीस लगभग 3 लाख रुपये और बिशप कॉटन स्कूल, शिमला- सलाना फीस 4.1 से 4.8 लाख रुपये

वेलहम गर्ल्स स्कूल, देहरादून-  सालाना फीस लगभग 8.5 लाख रुपये और स्टोनहिल इंटरनेशनल स्कूल, बैंगलोर-  सालाना फीस 9 लाख रुपये

इकोल मोंडिएल वर्ल्ड स्कूल, मुंबई-  सालाना फीस 10 लाख रुपये और मेयो कॉलेज, अजमेर- सालाना फीस 15 लाख रुपये

गुड शेफर्ड इंटरनेशनल स्कूल, ऊटी- सालाना फीस  6-15 लाख रुपये और सिंधिया स्कूल, ग्वालियर- सालाना फीस 12 लाख रुपये

द दून स्कूल, देहरादून- सालाना फीस 12.5-14 लाख रुपये और वुडस्टॉक स्कूल- सालाना फीस 15-17 लाख रुपये