नार्वे ऐसा देश है जहां लगभग 76 दिन तक सूरज नहीं डूबता है. इसीलिए नार्वे को लैंड ऑफ द मिड नाइट सन भी कहा जाता है
यह देश पूरी तरह से पहाड़ों से घिरा हुआ है
नार्वे देश भूगोल के लिहाज से आर्कटिक सर्कल के अंदर आता है जिससे मई से जुलाई के बीच यहां सूरज नहीं डूबता है
यूरोप के फिनलैंड में तकरीबन 73 दिनों तक सूरज नहीं डूबता है
कनाडा के नॉर्थ वेस्ट में लगभग 50 से ज्यादा दिनों तक सूरज चमकता रहता है
अमेरिका के अलास्का रीजन में मई से जुलाई के बीच सूरज नहीं डूबता है
अलास्का अपने खूबसूरत ग्लेशियर के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है