Nov 20, 2024
Shikha Pandey
दुनिया की एक अनोखी नदी है जो 10 देशों से होकर बहती है
डीडब्ल्यू की रिपोर्ट के अनुसार, नील अफ्रीका में बहने वाली सबसे लंबी नदी है.
. नील नदी की कुल लंबाई 6695 किलोमीटर है.
.विश्व के अधिकांश वैज्ञानिक नील को विश्व की सबसे लम्बी नदी मानते हैं.
.नील नदी अफ्रीका के दस देशों से होकर दक्षिण से उत्तर की तरफ बहती है.
.दुनिया की सबसे लंबी नदियों में अमूर नदी दसवें स्थान पर है. इसकी लंबाई 4444 किलोमीटर है
.अमूर नदी मंगोलिया से निकलती है और चीन और रूस से होती हुई टाटरी जल डमरूमध्य में गिरती है.
यह जर्मनी में बहने वाली सबसे लंबी नदी है. हालांकि, यह दुनिया की 10 सबसे लंबी नदियों की सूची में नहीं है.
राइन जर्मनी के अलावा स्विट्जरलैंड, फ्रांस और नीदरलैंड सहित कई देशों से होकर बहती है.
ये भी देखें
खाने में खाए ये 5 सब्जियां, एक हफ्ते में उतर जाएगा चश्मा
रोज एक कटोरी उबले राजमा खाने से मिलेंगे चौंकाने वाले फायदे
पाकिस्तान की इस जगह पर हिंदू हुए बहुसंख्यक
सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड बिना शादी के बनने वाली हैं मां