इस फल को हवाई जहाज में ले जाने पर है बैन

एक ऐसा ही दिलचस्प सवाल ये भी है कि आखिर वो कौन सा फल है, जिसे फ्लाइट में ले जाने के लिए खासतौर पर पाबंदी है.

वैसे तो ऐसी कई चीजें हैं जिन्हें आप हवाई जहाज में चढ़ते समय अपने साथ नहीं ले जा सकते. फायर वेपन और ज्वलनशील पदार्थ सहित कई सामान नहीं ले जा सकते हैं.

लेकिन उस सूची का एक फल भी है. आमतौर पर फल बिल्कुल खाने योग्य है. लोग इसे खूब पसंद भी करते हैं, भले ही ये कच्चा हो या फिर सूखा हुआ. इस फल के साथ विमान में क्यों नहीं चढ़ सकते?

विमान में जो फल नहीं ले जाया जा सकता, वो है -नारियल. इसका एक बड़ा कारण यह है कि नारियल तेल को ज्वलनशील तेल के रूप में सूचीबद्ध किया गया है,

जो फ्लाइट में नहीं ले जाया जा सकता. सूखा नारियल चाहे कटा हुआ हो या साबुत, दोनों ही ले जाने पर मनाही है.

ज्यादातर लोगों को ये पसंद भी होता है, फिर भी इसे विमान में नहीं ले जा सकते है.