दुनिया का सबसे ऊंचा शहर, जानें कितनी फीट की ऊंचाई पर है बसा
दुनिया का सबसे ऊंचा शहर कौन सा है? क्या आप इस सवाल का जवाब जानते हैं.
Fill in some text
बता दें कि धरती पर इस जगह को अंतरिक्ष का सबसे करीबी जगह माना जाता है. ये जगह पेरू का ला रिनकोनाडा है.
Fill in some text
बता दें कि ला रिनकोनाडा को दुनिया का सबसे ऊंचा शहर कहा जाता है. यह लगभग 16,700 फीट की ऊंचाई पर स्थित है.
Fill in some text
कहा जाता है कि ये शहर सोने के ढेर पर बसा हुआ है. 16,700 फीट की ऊंचाई पर बसे होने की वजह से इसे अंतरिक्ष का सबसे नजदीकी शहर भी कहा जाता है.
Fill in some text
जानकारी के मुताबिक यह जर्जर बस्ती बर्फ से ढंके पहाड़ों के बीच बसी हुई है.
यहां पर काम करने वालों को सैलरी नहीं मिलती है. वे 30 दिन तक बिना पैसों के काम करते हैं और 31वें दिन उन्हें खदान से उतना अयस्क लेने की अनुमति होती है.
Fill in some text
यहां 50 हजार से ज्यादा लोग रहते हैं, जिनमें से ज्यादातर मजदूर हैं, जो सोने की खदानों में काम करते हैं.
Fill in some text
यहां पर 50 फीसदी ही ऑक्सीजन है, जिससे लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत होती है.