A view of the sea

सीमा हैदर-सचिन की शादी कराने वाला पंडित भी फंसेगा! भेजा गया नोटिस

पाकिस्तान से भाग कर भारत पहुंची सीमा हैदर और सचिन नई मुश्किल में फंसते दिख रहे हैं।

दरअसल कोर्ट ने सीमा हैदर को नोटिस भेजा है।  

सीमा के पहले पति गुलाम ने दावा किया है कि सचिन के साथ उसकी शादी अवैध है।  

साथ ही सीमा-सचिन की शादी कराने वाले पंडित को भी नोटिस दिया गया है।  

सभी को 25 मई को अदालत में उपस्थित रहने को कहा गया है।  

गुलाम का कहना है कि सीमा अभी भी उसकी पत्नी है, इसके बाद भी सचिन उसे अपनी पत्नी कहता है।  

पंडित से कोर्ट सवाल कर सकता है कि पहली शादी के होते दूसरी शादी कैसे करवा दी।  

ये भी देखें