Apr 18, 2024
Vishal Vishwakarma
वह नवाब जिसने अपने कुत्ते की शादी पर खर्च किए 2 करोड़
जूनागढ़ रियासत के अंतिम नवाब मुहम्मद महाबत खानजी III एक प्रमाणित पशु प्रेमी थे.
1898 में जन्मे यह नवाबजादा अपने प्यारे कुत्ते रोशनआरा के लिए एक भव्य शादी की मेजबानी करने के लिए प्रसिद्ध है.
1922 में गोल्डन रिट्रीवर बॉबी से रोशनआरा की शादी पर ₹2 करोड़ रुपये खर्च किये गए थे.
बता दें शादी के दिन राजकीय अवकाश घोषित कर दिया गया.
कथित तौर पर रोशनारा को चांदी की पालकी पर ले जाया गया था
तो वही दूल्हा सोने के कंगन पहने हुए 25 कुत्तों के नेतृत्व में जुलूस में आया था.
ये भी देखें
सावधान! दूध की चाय बढ़ा सकती है परेशानियां
सर्दियों में जरूर खाएं अलसी के बीज, बीमारियां रहेंगी कोसों दूर
हरी सब्जी में नींबू डालकर खाने से मिलते हैं गजब के फायदे
सुबह के नाश्ते में भूलकर भी न खाएं ये चीजें, जानें नुकसान