A view of the sea

वह नवाब जिसने अपने कुत्ते की शादी पर खर्च किए 2 करोड़

जूनागढ़ रियासत के अंतिम नवाब मुहम्मद महाबत खानजी III एक प्रमाणित पशु प्रेमी थे.

1898 में जन्मे यह नवाबजादा अपने प्यारे कुत्ते रोशनआरा के लिए एक भव्य शादी की मेजबानी करने के लिए प्रसिद्ध है.

1922 में गोल्डन रिट्रीवर बॉबी से रोशनआरा की शादी पर ₹2 करोड़ रुपये खर्च किये गए थे.

बता दें शादी के दिन राजकीय अवकाश घोषित कर दिया गया.

कथित तौर पर रोशनारा को चांदी की पालकी पर ले जाया गया था

तो वही दूल्हा सोने के कंगन पहने हुए 25 कुत्तों के नेतृत्व में जुलूस में आया था.

ये भी देखें