इस देश के सरकार ने बनाया जकात फंड

आइए जानते हैं किस देश की सरकार ने जकात फंड बनाया है.

बांग्लादेश की सरकार का खुद का जकात फंड है.

इस फंड को साल 1982 में बनाया गया था.

इसके माध्यम से देश के जिलों में लोगों से जकात की वसूली की जाती है.

इस फंड के जरिए 64 जिलों में लोगों से जकात की वसूली की जाती है.

सरकार के बनाए गए नियमों के अनुसार जमा हुए धन का 70 प्रतिशत संबंधित जिलों में खर्च किया जाता

व्यक्तियों को जकात देने के साथ-साथ संस्थाओं को भी जकात दी जा सकती है.

बांग्लादेश में सरकार द्वारा जमा की गई जकात को विभिन्न क्षेत्रों पर खर्च किया जाता है.

जमा की गई जकात को बच्चों के अस्पताल, सिलाई प्रशिक्षण आदि पर खर्च किया जाता है.