A view of the sea

2023 में आईपीएल टीवी और डिजिटल राइट्स की नीलामी हुई थी

दो अलग-अलग कंपनियों ने टीवी और डिजिटल राइट्स खरीदे थे

इन कंपनियों के पास 2023 से 2027 तक 410 मैचों के प्रसारण का अधिकार होगा

जिससे बीसीसीआई को हर मैच के लिए 107.5 करोड़ रुपये मिलते हैं. आईपीएल के मीडिया राइट्स पर ई-ऑक्शन में कुल 44,075 करोड़ रुपये की बोली लगी थी

टीवी राइट्स 23575 करोड़ रुपये में बिके थे. डिजिटल राइट्स 20500 करोड़ रुपये में बिके थे. नीलामी में सोनी, डिज्नी-स्टार और वायकॉम18 शामिल थे. इसकी वजह से IPL के एक मैच का मूल्य 100 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है1

आईपीएल के एक मैच से 81 करोड़ रुपये की कमाई होती है

ये भी देखें