जिससे बीसीसीआई को हर मैच के लिए 107.5 करोड़ रुपये मिलते हैं. आईपीएल के मीडिया राइट्स पर ई-ऑक्शन में कुल 44,075 करोड़ रुपये की बोली लगी थी
टीवी राइट्स 23575 करोड़ रुपये में बिके थे. डिजिटल राइट्स 20500 करोड़ रुपये में बिके थे. नीलामी में सोनी, डिज्नी-स्टार और वायकॉम18 शामिल थे. इसकी वजह से IPL के एक मैच का मूल्य 100 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है1