मौसम बदलाव के कारण लोगों को छाती में कफ जम जाता है
आइए आज आपको एक उपचार बताते हैं जिससे कफ को निकाला जा सकता है
गन्ने का जूस कफ के लिए रामबाण माना गया है
एक गिलास गन्ने के जूस में थोड़ा सा मूली का रस मिलाएं। एक हफ्ते पीने के बाद आपको आराम नजर आएगा
गन्ने का जूस सिर्फ कफ में ही नहीं और भी कई चीज में फायदा करता है
यह जूस पीलिया के लिए फायदेमंद माना गया है. गन्ने का रस पाचन से संबंधित दिक्कतों में भी राहत देता है
गन्ने के रस में मौजूद कैल्शियम स्केलेटल सिस्टम, हड्डियों और दांतों के लिए अच्छा माना गया है