A view of the sea

Tech Tips: बिना किसी थर्ड पार्टी एप के ऐसे करें जरूरी फाइल्स शेयर, देखें स्टेप्स

जिस फाइल का कंटेंट को शेयर करना चाहते हैं तो उसे सेलेक्ट करें.

इसके बाद मेन्यू या फिर शेयर के बटन पर क्लिक करें

आप शेयर पर क्लिक करके नियरबाई शेयर पर जाएं. 

फिर आपका डिवाइस ब्लूटूथ के जरिए आसपास के डिवाइस को खोज लेगा

अब डिवाइस के साथ आप फाइल शेयर करना चाहते हैं तो उसके नाम वाले नियरबाई शेयर पर टैप करें

अब रिसीव करने वाले फोन में एक पॉपअप नोटिफिकेशन दिखाई देगी, जिसमें डिवाइस और फाइल्स का नाम नजर आ जाएगा.

इसके बाद फाइल लेने वाले को अनुमति देनी होगी, इसके बाद फाइल शेयर हो जाएगी.

ये भी देखें