A view of the sea

Summer Drinks:  गर्मियों में शरीर को ठंडा रखने लिए बनाएं ये हेल्दी और टेस्टी स्मूदी

मिक्स फ्रूट ओट्स समूदी इसे बनाने के लिए सबसे पहले कुछ फलों को धोकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें. फिर आधा कप ओट्स लें, उसमें दूध डालें और सभी चीजों को ब्लेंडर में मिला लें।

मैंगो बनाना स्मूदी गर्मियों में बाजार में आम की भरमार होती है. आम केले की स्मूदी बनाने के लिए बाज़ार से ताज़े आम ले आइये. धोकर छोटे टुकड़ों में काट लें. इसे केले और बादाम के दूध के साथ मिलाएं।

तरबूज की स्मूदी और पीच-पपाया स्मूदी तरबूज की स्मूदी बनाने के लिए तरबूज को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें और इसे दूध के साथ मिला लें. अगर आप दूध का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो नारियल पानी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.आड़ू और पपीते की स्मूदी बनाने के लिए आड़ू और पपीते को दही के साथ मिलाकर खाएं.

ये भी देखें