Summer Drinks: गर्मी से राहत पाने के लिए जरूर पिएं ये 5 ड्रिंक्स
मसाला जीरायह कूलिंग ड्रिंक गर्मियों में राहत तो दिलाता ही है साथ ही डाइजेस्टिव भी होता है।
फ्रूटी मॉकटेलतरबूज, संतरा, अंगूर, पाइनएप्पल जैसे जूसी सिट्रस फ्रूट्स को एक साथ ब्लेंड करके उसे तार वाली छन्नी से छान लें फिर मसालेदार बनाना हो तो उसमें भुना जीरा, काला नमक और नींबू, आधा चम्मच पुदीने का रस और ढेर सारी क्रश्ड आइस डाल कर सर्व करें।
छाछयह हाईड्रेटिंग ड्रिंक पाचन के लिए बहुत अच्छा होता है।
आम पनायह एक लाजवाब ड्रिंक है जो ज्यादातर नाॅथ इंडिया के लोगों का फेवरेट ड्रिंक होता है।
इमली का पनाइमली-पुदीना का मसालेदार पना, भी आम पने की तरह चटपटा, मजेदार होने के साथ ही पेट के लिए भी काफी फायदेमंद होता है