A view of the sea

Summer Drinks: गर्मी से राहत पाने के लिए जरूर पिएं ये 5 ड्रिंक्स

मसाला जीरा यह कूलिंग ड्रिंक गर्मियों में राहत तो दिलाता ही है साथ ही डाइजेस्टिव भी होता है।

फ्रूटी मॉकटेल तरबूज, संतरा, अंगूर, पाइनएप्पल जैसे जूसी सिट्रस फ्रूट्स को एक साथ ब्लेंड करके उसे तार वाली छन्नी से छान लें फिर मसालेदार बनाना हो तो उसमें भुना जीरा, काला नमक और नींबू, आधा चम्मच पुदीने का रस और ढेर सारी क्रश्ड आइस डाल कर सर्व करें। 

छाछ यह हाईड्रेटिंग ड्रिंक पाचन के लिए बहुत अच्छा होता है।

आम पना यह एक लाजवाब ड्रिंक है जो ज्यादातर नाॅथ इंडिया के लोगों का फेवरेट ड्रिंक होता है।

इमली का पना इमली-पुदीना का मसालेदार पना, भी आम पने की तरह चटपटा, मजेदार होने के साथ ही पेट के लिए भी काफी फायदेमंद होता है 

ये भी देखें