घरों में अक्सर सभी लोग सब्जियों के खराब होने की शिकायत करते हैं. टमाटर भी बहुत जल्दी खराब हो जाते हैं

आज हम आपको ऐसे टिप्स बताएंगे जिससे घर में टमाटर फ्रेश रहेंगे

इसके लिए सबसे पहले सभी टमाटरों को धोकर पोंछ लें

इसके बाद टमाटर को इस तरह रखें कि उसका डंठल ऊपर की तरफ हो

अब किसी भी तरह का चिपकने वाला टेप लें और उसे डंठल पर लगाएं

टेप लगाते समय ध्यान रखें कि डंठल हवा के संपर्क में ना आए

अगर टमाटर में डंठल नहीं है तो डंठल वाली जगह पर गड्ढे पर टेप चिपका दें.

इस तरह टमाटर 15 दिन तक फ्रेश रहेंगे