A view of the sea

दिल्ली एनसीआर समेत देश के अधिकतर हिस्सों में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ा हुआ है.

दिवाली के दौरान ये समस्या अधिक परेशान करती है. इस वजह से सेहत और त्वचा दोनों को गंभीर नुकसान होते हैं.

पॉल्यूशन की मार के बीच सेहत और स्किन दोनों का खास ख्याल जरूर रखना चाहिए.

स्किन को निखरी और स्वस्थ बनाने के लिए इसे डिटॉक्स करना जरूरी है.

स्किन डिटॉक्स- स्किन को डिटॉक्स करने के लिए आप हाइड्रेटेड शीट मास्क या एलोवेरा

चारकोल फेस पैक - कोयले से बनने वाली फेस प्रोडक्ट्स चारकोल फेस पैक से स्किन बेहतर तरीके से डिटॉक्स हो पाती है

फेस स्टीम- भाप से भी चेहरे की डीप क्लीनिंग होकर ये डिटॉक्स हो पाता है

कॉफी और शहद-  दो चम्मच शहद में आधा चम्मच कॉफी मिलाएं और स्क्रब करें.

ड्रिंक्स पिएं- खानपान में सुधार, एलोवेरा, नीम या मेथी दाना का पानी पिएं, इसे रोजाना खाली पेट और ज्यादा से ज्यादा पानी भी पिएं.

ये भी देखें