माता सीता को सती अनुसुइया ने दिए थे ये 3 दिव्य उपहार

राम-लक्ष्मण और सीता अपने 14 वर्ष के वनवास के दौरान चित्रकूट के पास सती अनुसुइया के आश्रम में भी पहुंचे थे।  

सती अनुसुइया ने माता सीता को पत्नी धर्म का उपदेश दिया और साथ में 3 दिव्य उपहार भी दिए।  

माता अनुसुइया ने सीता को दिव्य लेप दिया, जिसे लगाने से चेहरे पर कभी झुर्रियां नहीं आतीं थी।  

सती अनुसुइया ने सीता को दिव्य आभूषण दिए जिसमें कभी जंग नहीं लग सकती थी।  

सती अनुसुइया ने माता सीता को एक दिव्य साड़ी भी दी थी, जो कभी मैली नहीं होती थी।