मां की कोख से एक नहीं, दो-दो बार जन्मी एक ही बच्ची

इस नन्हीं सी जान के जन्म की कहानी ऐसी थी कि वो दुनिया भर में मशहूर हो गई.

मार्ग्रेट बोमर नाम की महिला ने जब 16 हफ्ते में अपना अल्ट्रासाउंड कराया तो पता चला की बच्ची के कूल्हे पर बड़ा सा ट्यूमर है.

अगर ऑपरेशन नहीं हुआ तो बच्ची का हार्ट फेल हो जाएगा. हालांकि मां ने इस परिस्थिति में बच्ची की परवाह की और अबॉर्शन से मना कर दिया.

आखिरकार डॉक्टरों ने बच्ची के जन्म से पहले ही 5 घंटे के ऑपरेशन के दौरान उसके कूल्हे से ट्यूमर का बड़ा हिस्सा निकाल दिया.

ये ऑपरेशन महत्वपूर्ण इसलिए था क्योंकि बच्ची को मां के गर्भ से निकालकर उसका ऑपरेशन करने के बाद फिर से उसे गर्भ में स्थापित किया गया.

दोबारा बच्ची का जन्म 36 हफ्ते यानि सामान्य गर्भावस्था का समय गुजरने के बाद कराया गया.

मां बोमर ने उसे ईश्वर का चमत्कार बताया क्योंकि ये प्रक्रिया पहली बार की गई थी. बच्ची इसके बाद अपनी सामान्य ज़िंदगी जी रही है.