A view of the sea

सूर्य से सम्बंधित उपाय

सूर्य देव की पूजा की इस विधि से  की जा सकती है

सूर्य देव को जल चढ़ाएं और सूर्य मंत्र का जाप करें

रविवार का व्रत रखें और लाल रंग के वस्त्र, गुड़, चने की दाल आदि से सूर्य देव की पूजा करें

तांबे के लोटे में जल रखें और सूर्य देव को अर्पित करें

सूर्य की वस्तुओं का दान करना भी शुभ होता है

सूर्य की दान की गई वस्तुओं में तांबा, गुड़ और मसूर की दाल का दान कर सकते हैं।

यह दान प्रत्येक रविवार या सूर्य संक्रांति के दिन किया जा सकता है।

ये भी देखें