A view of the sea

हमें कई तरह के रंग आग में अक्सर नजर आते हैं, परंतु क्या आपको पता है कि सबसे गर्म आग कौन सी होती है.

कौन सी आग सबसे गर्म है, इस सवाल का जवाब आग के तापमान से पता चलता है. 

यदि आग लाल रंग की है तो, उसका तापमान 400 से 600 डिग्री सेल्सियस है.

यदि आग पीला या नारंगी रंग की है तो, उसका तापमान  700–900 डिग्री सेल्सियस होगा.

यदि आग नीली रंग की है तो उसका तापमान 1,400–1,600 डिग्री सेल्सियस है, जो सबसे ज्‍यादा गर्म होती है. 1

नीली आग प्रोपेन और प्राकृतिक गैस मीथेन की मौजूदगी को दर्शाती है, 

इससे पता चलता है कि नीली आग सबसे ज्यादा गर्म होती है.

ये भी देखें