इस फिल्म में हुए असली मर्डर, रेप... डायरेक्टर पर चला केस
1980 में रिलीज हुई फिल्म कैनिबल हैलोकॉस्ट ने ना सिर्फ अपनी कहानी से सुर्खियां बटोरीं बल्कि पर्दे के पीछे जो हुआ उसने पूरी को हैरान कर दिया.
इस फिल्म की कहानी अमेजन के जंगलों में बसे आदिवासियों पर निर्भर थी, जहां डॉक्यूमेंट्री शूट करने गए एक ग्रुप को हत्या, रेप और हिंसा का सामना करना पड़ता है.
इस फिल्म के डायरेक्टर का मानना था कि सभी सीन रीयल लगें और इसके लिए उसने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी.
फिल्म बनाने वाले रगेरो डिओडाटो की सोच थी की फिल्म इतनी रीयल लगी कि फैंस को इससे नफरत हो जाए.
डायरेक्टर ने फिल्म का सीन रीयल लगे इसके लिए एक्टर्स की मर्जी के खिलाफ जाकर उनसे जानवरों की हत्या कराई. लड़कियों का रेप करवाया.
हालांकि जब यह फिल्म रिलीज हुई तो इस फिल्म की खूब सराहना हुई थी. कुछ हिंसक सीन और रेप सीन को देखकर कई लोगों का खून खौला और उन्होंने डायरेक्टर के खिलाफ शिकायत करा दी थी.
इसके बाद फिल्म को बैन करने की मांग की गई और नतीजा यह हुआ कि इस फिल्म को करीब 50 देशों में बैन कर दिया गया.
फिल्म की रिलीज के कुछ दिनों बाद यह दावा किया गया कि इसमें एक्टर्स के असल मर्डर सीन शामिल हैं. जिसके बाद डायरेक्टर पर हत्या का केस भी चलाया.
बाद में डायरेक्टर पर जिन एक्टर्स के मर्डर का आरोप लगा था उन्हें कोर्ट में सबूत के तौर पर पेश किया, जिसके बाद उसे केस से निजात मिली.