फ्रूट चाट दिन भर रोजा रखने के बाद शाम को इफ्तारी के समय कुछ हल्का खाना चाहिए। ऐसे में आप चाहें तो फ्रूट चाट बना कर सबको खिला सकती हैं।
कटलेट अगर आपने मेहमानों को दावत पर बुलाया है तो उन्हें खुश करने के लिए आप आलू के कटलेट बना सकती हैं।
चिकन विंग्स दावत में अगर आप कुछ नॉनवेज बनाने के बारे में सोच रही हैं तो चिकन विंग्स बनाना एक अच्छा ऑपशन हो सकता है।
कबाब दावत में अगर कबाब परोसे जाएं तो अलग ही बात होती है। ऐसे में आप मेहमानों के लिए गलौटी कबाब बना सकती हैं।
शरबत अगर आपने अपनी इफ्तार की दावत में शरबत नहीं बनाया तो दावत अधूरी रह जाएगी। इसलिए बेहतर होगा कि अगर आप खस का शबरत या गुलाब का शरबत बनाएं।
स्प्रिंग रोल अगर आपको बाहर का तला-भुना खाना नहीं पसंद तो आप मेहमानों और परिवार के लोगों के लिए घर पर ही बाहर जैसा स्प्रिंग रोल बना सकती हैं।