A view of the sea

Ram Navmi : भगवान राम को प्रिय हैं ये भोग 

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान राम को खीर बहुत पसंद है.

कंदमूल और बेर का भोग

भगवान राम को खोए की मिठाई, केसर भात, कलाकंद, बर्फी, गुलाब जामुन आदि का भी भोग लगा सकते हैं.

भगवान राम की पूजा के दौरान पंचामृत, धनिया पंजीरी, सौंठ पंजीरी भी प्रसाद चढ़ाया जाता है.

हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, भगवान राम की खीर के प्रति रुचि बहुत प्रसिद्ध थी

भगवान राम को पंचामृत, धनिया पंजीरी, सौंठ पंजीरी भी प्रसाद चढ़ाया जाता है. मान्यता है कि ये सभी चीजें भगवान राम को बहुत पसंद है.

ये भी देखें