Nov 30, 2024
Shikha Pandey
शपथ ग्रहण समारोह में प्रियंका की पहनी सारी बेहद खास
इस मौके पर प्रियंका गांधी ने गोल्डन बॉर्डर वाली सफेद रंग की साड़ी पहने नजर आईं. आइए जानते हैं साड़ी की खासियत के बारे में
केरल की पारंपरिक कासवु साड़ी पहनी हुई है. साड़ी के किनारों पर सुनहरे ब्रोकेड का काम है, जिसे कासवु कहा जाता है.
कासवु का मतलब है ज़री, जो पारंपरिक रूप से चांदी या सोने से बना धागा होता है.केरल में कई जगहों पर ऐसी साड़ियाँ बनाई जाती हैं.
कसावु का इस्तेमाल सिर्फ़ साड़ियों में ही नहीं बल्कि धोतियों में भी किया जाता है, तब यह कसावु मुंडू बन जाता है. यह केरल में बहुत मशहूर है.
यह हैंडलूम साड़ी अपनी सादगी और खूबसूरती के लिए काफी मशहूर है. इस साड़ी को खास मौकों पर पहना जाता है..
ये भी देखें
खाने में खाए ये 5 सब्जियां, एक हफ्ते में उतर जाएगा चश्मा
रोज एक कटोरी उबले राजमा खाने से मिलेंगे चौंकाने वाले फायदे
पाकिस्तान की इस जगह पर हिंदू हुए बहुसंख्यक
सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड बिना शादी के बनने वाली हैं मां