A view of the sea

Police Ranks in India: पुलिस की वर्दी में लगे स्टार (STAR) से जानिए उसकी पोस्ट

डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP),अथवा (ADGP)   इनकी वर्दी में इनके कंधे पर एक तलवार तथा एक अशोक स्तंभ के साथ वर्दी के कॉलर पर Gorget Patch भी लगा होता है. इसके अलावा उनकी वर्दी पर आईपीएस का बैच भी होता है.

इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (IG)   इनकी वर्दी में इनके कंधे पर एक तलवार का चिन्ह तथा एक सिल्वर स्टार लगा होता है और आईपीएस (IPS) का बैच भी लगा होता है.

डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DIG)    इनकी वर्दी पर एक अशोक स्तंभ और 3 सिल्वर स्टार्स होता है. इनके कंधे पर आईपीएस (IPS) का बैच भी लगा होता है.

सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (SSP)   इनकी वर्दी में कंधे पर एक अशोक स्तंभ के साथ दो सिल्वर स्टार होते हैं. यह सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (SP) से ऊपर का पद होता है.

सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (SP) इनके कंधे पर एक अशोक स्तंभ और एक सिल्वर स्टार होता है.

एडिशनल सुप्रीटेंडेंट ऑफ पुलिस (ASP) इनकी वर्दी में दोनों कंधों पर तीन-तीन स्टार्स लगे होते हैं और IPS लिखा होता है. यह पद डीएसपी (DSP) से उच्च स्तर का है.

डिप्टी सुप्रीटेंडेंट ऑफ पुलिस (DSP)   इनके कंधों पर तीन-तीन स्टार्स लगे होते हैं जो कि सिल्वर कलर के होते हैं. इसके अलावा इनके बाएं हाथ पर राज्य पुलिस विभाग के बैज भी लगे होते हैं.

इंस्पेक्टर    इनकी वर्दी के दोनों तरफ तीन-तीन सितारे लगे होते हैं. साथ ही इनकी वर्दी पर लाल और नीले रंग की पट्टियां लगी होती हैं.

सब इंस्पेक्टर (SI)   इनकी वर्दी में दोनों ही कंधों पर दो-दो सितारे लगे होते हैं तथा उसके साथ साथ लाल और नीले रंग की पट्टियां भी लगी होती है

सहायक सब इंस्पेक्टर (ASI) इनके कंधे पर दोनों तरफ एक-एक सितारे लगे होते हैं और साथ ही नीले व लाल रंग के कपड़े की पट्टियां भी लगी होती है.

हेड कांस्टेबल हेड कांस्टेबल की खाकी वर्दी के साथ-साथ उनके बाएं हाथ की आस्तीन पर 3 लाल रंग के कपड़े की पट्टियां लगाई जाती है.

कॉन्स्टेबल कॉन्स्टेबल की वर्दी पर भी किसी प्रकार का कोई चिन्ह या पट्टियां प्रदर्शित नहीं की जाती है. 

ये भी देखें