इस देश में बिना हथियार के रहती है पुलिस, नहीं होता है क्राइम

दुनिया के हर देश में लगभग क्राइम देखने को मिलता है.

हालांकि आइसलैंड में क्राइम ना के बराबर होता है.

क्राइम रेट कम होने के कारण यहां पुलिस बिना हथियार के रहती है.

हालांकि स्वात टीम के पास हथियार होता है, लेकिन वो भी सालों साल ना के बराबर इसका यूज करते हैं.

इस देश में हर तीसरे नागरिक के पास हथियार है, जिसका यूज बिल्कुल कम होता है.

यहां कभी-कभार साल में एक-दो हत्या होती है.

बलत्कार, चोर-डकैती जैसे क्राइम तो यहां के लोग जानते भी नहीं हैं.

इस देश में बराबरी एवं समानता का भाव बहुत ज्यादा है.