PM मोदी सुबह-सुबह पहुंचे असम के काजीरंगा नेशनल पार्क, नज़र डालें जंगल सफारी की तस्वीरों पर

प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले पार्क के सेंट्रल कोहोरा रेंज के मिहिमुख क्षेत्र में हाथी की सवारी की

इसके बाद उन्होंने उसी क्षेत्र में जीप की सवारी का आनंद लिया और अपने दो दिवसीय असम दौरे के दौरान करीब 18,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करने वाले है.

प्रधानमंत्री जोरहाट के होलोंगा पाथर में प्रसिद्ध अहोम योद्धा लाचित बोरफुकन की 84 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे। यह संरचना स्टैच्यू आफ वेलोर के रूप में जानी जाएगी

प्रधानमंत्री जब असम पहुंचे तो विभिन्न छात्र संगठनों और राजनीतिक दलों ने नगांव जिले के कलियाबोर में सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। यूओएफए, अखिल असम छात्र संघ और 30 अन्य संगठनों ने पहले ही घोषणा की