लोग ऐसी जगह खाने-पीने जाते हैं, जहां खाने के साथ स्टाफ का व्यवहार भी अच्छा हो
लेकिन इस वक्त एक ऐसा रेस्टोरेंट चर्चा में हैं, जहां लोग खाने से पहले गालियां खाते हैं
जापान के टोक्यो में 'बातो कैफे ओमोकेनाशी कैफे' है, जो अजीब सर्विस देता है
जापानी में 'बातो' का मतलब 'गाली' या 'दुर्व्यवहार' होता है. वहीं, 'ओमोकेनाशी' का मतलब 'अतिथ्य' है
यहां खूबसूरत वेट्रेस गंदी गालियों से स्वागत करती है और लोग इसे कैमरे में कैद करते हैं
एक घंटे के गाली के सेशन के लिए ग्राहकों को पहले ही बुकिंग करनी होती है
स्पेशल सर्विस में ज्यादा पैसे देने पर वेट्रेस चप्पल से पिटाई भी कर देती है
अगर कोई यहां गाली नहीं खाना चाहता है, तो उन्हें 'नो अब्यूस' का कार्ड पहनना होगा