इस देश में लोग खाते हैं सिर्फ भारत का आम, क्या है इसके पीछे का कारण
आम को फलों का राजा कहते हैं. अब आम का सीजन भी आ चुका है, दुनियाभर के कई देशों में लोग सिर्फ भारत का आम खाना पसंद करते हैं.
क्या आप जानते हैं कि विदेशों में लोग कौन सा भारतीय आम खाना पसंद करते हैं.
बता दें कि वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान भारत ने कुल 47.98 मिलियन डॉलर का आम निर्यात किया था.
जबकि 2022-23 के इसी अवधि के दौरान भारत ने कुल 40.33 मिलियन डॉलर का आम निर्यात किया था.
वहीं संयुक्त अरब अमीरात भारत से आम खरीदन के मामले में सबसे आगे है. डीजीसीआईएस के मुताबिक यूएस अकेले 44.2 फीसदी आम खरीदता है.
भारत से दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा आम यूनाइटेड किंगडम खरीदता है. यूनाइटेड किंगडम भारत में पैदा हुए कुल आम का 22.41 फीसदी आम खरीदता है.
भारत से सबसे ज्यादा आम 8 देश खरीदते हैं. इनमें यूएई, यूके, कतर,ओमान,कुवैत,नेपाल, सिंगापुर और कनाडा है. भारत में पैदा होने वाले अधिकांश आम ये देश खरीदते हैं.
वहीं विदेशों में कुछ खास भारतीय आमों की डिंमाड होती है. जिसमे लंगड़ा,दशहरी,चौसा,मराठवाड़ा केसर शामिल हैं. विदेश में इन भारतीय आमों को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है.