A view of the sea

आपने कई लोगों को योगा करते हुए देखा होगा

लेकिन क्या आपने किसी को सांप के साथ YOGA करते देखा है

कैलिफोर्निया में एक स्टूडियो है जहां सांपों के साथ योग किया जाता है

इस स्टूडियो का नाम LXRYOGA है जो कैलिफोर्निया के कोस्टा मेसा में है

स्टूडियो के लोगों का कहना है कि जब सांप शरीर पर रेंगते हैं

तब इससे धीरे-धीरे लोगों के मन से सांप का डर कम हो जाता है और  इस योग से लोगों के अंदर की नेगेटिविटी भी खत्म होती है

इस योग के लिए स्टूडियो में 8 गैर-जहरीले सांपों को पाला गया है

ये भी देखें