Mar 26, 2024
Tuba Khan
Parenting Tips: बच्चे को लेकर जा रहे हैं रिश्तेदारों के घर, तो पहले उन्हें सिखाएं कुछ जरूरी बातें
ब
च्चो को ये सिखाएं कि वो कभी बिना पूछे किसी का सामान न लें
हर बच्चे में ये आदत होनी ही चाहिए कि यदि कोई उन्हें कोई चीज दे रहा है तो सबसे पहले स्माइल करते हुए वो सामने वाले को धन्यवाद करें
बच्चे को सिखाएं कि अगर उसने कुछ सामान देखने के लिए उठाया है, तो उसे वापस उसी जगह पर रखे।
अगर आप भी कहीं जा रहे हैं, तो अपने बच्चे को ये सिखा कर जाएं कि वो ज्यादा जंक फूड न खाए और खुद से ही इसके लिए मना भी करे।
अपने बच्चों को सिखाए कि बड़ों को कभी उल्टा जवाब न दें।
ये भी देखें
खाने में खाए ये 5 सब्जियां, एक हफ्ते में उतर जाएगा चश्मा
रोज एक कटोरी उबले राजमा खाने से मिलेंगे चौंकाने वाले फायदे
पाकिस्तान की इस जगह पर हिंदू हुए बहुसंख्यक
सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड बिना शादी के बनने वाली हैं मां