A view of the sea

भारतीय हिन्‍दुओं के घरों में पाकिस्‍तान की एक चीज हमेशा से मौजूद रहती है

भारत में सेंधा नमक पाकिस्‍तान से मंगाया जाता रहा है. जिसे रॉक सॉल्‍ट भी कहते हैं

यह पाकिस्‍तान की पर्वतीय खदानों से निकाला जाता है

सेंधा नमक को व्रत में इसलिए खाया जाता है क्‍योंकि यह शुद्ध और प्राकृतिक होता है

भारत पाकिस्‍तान से चीजें आयात नहीं करता, इसलिए अब सेंधा नमक नहीं आता है

सेंधा नमक का रंग हल्‍का सा गुलाबी होता है

इसमें सोडियम कम और पोटेशियम ज्‍यादा पाया जाता है

ये भी देखें