Dec 31, 2024
Yashika Jandwani
Zomato और Swiggy को टक्कर देने उतरा 'ओला ग्रॉसरी'
'10 मिनट डिलीवरी' मार्केट में ओला के आने से जोमैटो और स्विगी जैसे प्लेटफॉर्म के लिए चुनौती बढ़ गई है
ओला ने ऐलान किया कि देश भर में 'ओला ग्रॉसरी' सर्विस शुरू हो गई है
ओला ऐप पर जाकर आप ऑनलाइन सामान ऑर्डर कर सकते हैं
यह ग्रॉसरी की होम डिलीवरी 10 मिनट में करेगा, कंपनी कई ऑफर्स भी दे रही है
ऐप से सामान ऑर्डर करने पर 30 फीसदी तक की छूट मिलेगी और फ्री डिलीवरी का फायदा भी मिल रहा है
10 मिनट में डिलीवरी देने वाली कंपनियों में जेप्टो भी शामिल है, अब ओला भी इस रेस का हिस्सा बन गया है
ये भी देखें
चीन से ही क्यों फैलते हैं सारे खतरनाक वायरस?
सर्दियों में चने का सूप से होते हैं ये फायदे, डायबटीज़ के मरीज़ ज़रूर देंखे
स्वर्ग जैसे हैं ये 5 हिल स्टेशन, गए तो भूल जाएंगे ऑफिस की टेंशन
दो हफ्ते लगातार पिएं लौकी का जूस, गायब हो जाएंगी सारी परेशानियां