Dec 01, 2024
Yashika Jandwani
सिबिल स्कोर ख़राब होने की वजह से नहीं मिल रहा लोन? तो अपनाए ये तरीका
लोन के 750 के ऊपर का सिबिल स्कोर अच्छा माना जाता है लेकिन इसे मेंटेन करने बेहद ज़रूरी है
क्रेडिट वकार्ड बिल्स में कई बार गलतियां होने के कारण यह आपका सिबिल स्कोर खराब कर सकता है, तो इसकी जांच ज़रूर करें
सिबिल स्कोर को मेंटेन रखने के लिए गए लोन को समय से चुकाना बहुत आवश्यक है
सिबिल स्कोर के सीयूआर अगर 30 प्रतिशत से कम रहता है, तो उससे सिबिल स्कोर खराब होता है. इसलिए सीयूआर को मेंटेन रखें.
अगर आपके पास कोई पुराना क्रेडिट कार्ड है और आप नया क्रेडिट कार्ड इश्यू करा रहे हैं, तो पुराने कार्ड को बंद न करें.
लोन न मिल पाने के कारण आप अपना सिबिल स्कोर बार-बार चेक न करे, नहीं तो स्कोर ख़राब हो जाता है
ये भी देखें
खाने में खाए ये 5 सब्जियां, एक हफ्ते में उतर जाएगा चश्मा
रोज एक कटोरी उबले राजमा खाने से मिलेंगे चौंकाने वाले फायदे
पाकिस्तान की इस जगह पर हिंदू हुए बहुसंख्यक
सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड बिना शादी के बनने वाली हैं मां