ये पांच जगहें मानसून में घूमने के लिए बेहतरीन हैं

प्राकृतिक खूबसूरती और ताजगी आपका दिल खुशी से झूमने पर मजबूर कर देगी

इन जगहों  पर जाकर आप मॉनसून का असली मजा ले सकते हैं

इस मौसम में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो भारत की ये पांच जगहें आपकी लिस्ट में जरूर होनी चाहिए

महाराष्ट्र महाबलेश्वर एक सुंदर हिल स्टेशन है जो अपने हरे-भरे जंगलों और खूबसूरत घाटियों के लिए मशहूर है

कर्नाटक,कूर्ग, जिसे 'भारत का स्कॉटलैंड' भी कहा जाता है, मानसून में और भी खूबसूरत हो जाता है

मेघालय का मतलब है 'बादलों का निवास' यह जगह मानसून में बेहद सुंदर होती है

केरल, मुन्नार हरे-भरे चाय बागानों, पहाड़ियों और घाटियों के लिए प्रसिद्ध है

तमिलनाडु ऊटी दक्षिण भारत का एक प्रमुख हिल स्टेशन है