सिंगापुर को उसकी खूबसूरती और भ्रष्टाचार मुक्त देश के तौर पर भी जाना जाता है. पीएम मोदी की यात्रा से यह फिर चर्चा में आ गया है.
2022 तक आंकड़े बताते हैं कि सिंगापुर की कुल आबादी 57 लाख है.
यहां कई धर्म के लोग रहते हैं. जानिए यहां किस धर्म के कितने लोग रहते हैं.
57 लाख की आबादी वाले सिंगापुर में सबसे ज्यादा बौद्ध धर्म के लोग रहते हैं. यहां की कुल आबादी में 33 फीसदी हिस्सा इनका है.
आंकड़े बताते हैं कि बौद्ध धर्म के बाद यहां सबसे ज्यादा ईसाई धर्म के लोग रहते हैं. यहां की कुल आबादी में 19 फीसदी हिस्सा इनका है.
सिंगापुर में 20 फीसदी लोग ऐसे हैं जो किसी धर्म को नहीं मानते. वहीं, तीसरे पायदान पर मुस्लिम हैं. यहां 15.6 फीसदी आबादी मुस्लिमों की है.
साल 2020 में हुई जनगणना के मुताबिक, सिंगापुर की आबादी में मात्र 5 फीसदी हिन्दू रहते हैं.
यहां सबसे ज्यादा बौद्ध धर्म को मानने वाले रहते हैं. यही वजह है कि सिंगापुर में कई बौद्ध मंदिर भी हैं.