यहां के मुस्लिमों ने हिंदुओं को दी ऐसी चीज, हर ओर हो रही चर्चा

एक मामला तमिलनाडु के तिरुपुर जिले में सामने आया है. मुस्लिम समुदाय ने गणेश मंदिर का निर्माण करने के लिए 1300 वर्ग फीट से ज्‍यादा जमीन हिन्‍दुओं को दान में दे दी.

इस जमीन पर भगवान गणेश का मंदिर बनाया गया. हाल में ही इस मंदिर में प्रथम पूज्‍य भगवान गणेश की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्‍ठा कराई गई.

दिलचस्‍प बात यह है कि प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह में स्‍थानीय मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्‍सा लिया.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, स्‍थानीय जमात ने हिन्‍दू समुदाय को भगवान गणेश का मंदिर बनाने के लिए 3 सेंट (1300 वर्ग फीट से ज्‍यादा) जमीन दान में दे दिया.

RMJ रोज गार्डन मुस्लिम जमात के सदस्‍यों ने यह जमीन दान में दी.

दरअसल, मुस्लिम समुदाय को पता चला कि हिन्‍दू समाज मंदिर का निर्माण करना चाहते हैं, लेकिन उन्‍हें उचित जमीन नहीं मिल पा रही है.

इसके बाद स्‍थानीय मस्जिद जमात के सदस्‍यों ने हिन्‍दू समुदाय को इसके लिए जमीन देने का फैसला किया.

जमीन मिलने के बाद वहां पर भगवान गणेश का मंदिर बनवाया गया. हाल में ही मंदिर में भगवान गणेश की प्राण प्रतिष्‍ठा के कार्यक्रम का आयोजन हुआ था.