Nov 18, 2024
Neha Singh
शैतान का गोबर के नाम से मशहूर हींग को गुनगुने पानी के साथ पीने से कई फायदे मिलते हैं
हींग पाचन तंत्र को मजबूत करती है और अपच, गैस और पेट में भारीपन की समस्या को दूर करती है
हींग गैस्ट्रिक समस्याओं का प्रभावी उपचार है और पेट की सूजन को कम करती है
गुनगुने पानी में हींग मिलाकर पीने से हिचकी में राहत मिलती है
हींग आंतों की क्रियाशीलता को बढ़ाती है और कब्ज की समस्या को दूर करती है
हींग गैस के कारण होने वाले पेट दर्द से भी राहत दिलाती है
हींग में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो शरीर में संक्रमण को रोकने में मदद करते हैं
ये भी देखें
खाने में खाए ये 5 सब्जियां, एक हफ्ते में उतर जाएगा चश्मा
रोज एक कटोरी उबले राजमा खाने से मिलेंगे चौंकाने वाले फायदे
पाकिस्तान की इस जगह पर हिंदू हुए बहुसंख्यक
सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड बिना शादी के बनने वाली हैं मां