✕
शाम के स्नैक्स में बनाएं क्रिस्पी और हेल्दी मसाला मखाना, इस रेसिपी से 5 मिनट में होगा तैयार!
Karishma-upadhyay
Dec 06, 2025
Dec 06, 2025
Karishma-upadhyay
शाम के स्नैक्स में बनाएं क्रिस्पी और हेल्दी मसाला मखाना, इस रेसिपी से 5 मिनट में होगा तैयार!
क्या आपको भी शाम की चाय के साथ स्नैक्स में कुछ क्रिस्पी और हेल्दी लेकिन हल्का खाना पसंद है और अब झालमुड़ी नहीं खाना चाहते हैं.
तो आइए आज हम आपको शाम के स्नैक्स में मसाला मखाना बनाने की आसान रेसिपी बताते हैं, जो हल्का, क्रिस्पी और हेल्दी भी है.
इसे बनाने के लिए आपको चाहिए मखाना, घी या तेल, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, चाट मसाला और नमक.
साथ ही आपको काला नमक, काली मिर्च, भुना जीरा पाउडर, कसूरी मेथी और गरम मसाला भी चाहिए.
मसाला मखाना बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन गर्म करके उसमें मखाना डालें और कड़क होने तक 3 से 4 मिनट भूनकर निकाल लें.
अब एक पैन में घी या तेल डालकर गर्म करें और इसमें हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, काली मिर्च और नमक डाल दें.
फिर रोस्टेड मखाना को इस मसाले में डालकर अच्छे से मिलाएं और धीमी आंच पर चलाते रहे ताकि मसाला अच्छे से कोट हो जाए.
अब इसमें चाट मसाला, भुना जीरा पाउडर, गरम मसाला और कसूरी मेथी डालकर अच्छे से मिलाएं और 1 मिनट तक भून लें.
अब गैस बंद करके मसाला मखाना को कटोरी में निकालें और गर्मागर्म सर्व करें, लीजिए तैयार है आपका हेल्दी और टेस्टी स्नैक्स.
Read More
50 की उम्र मे भी दिखना चाहते हैं क्लासी! तो अपनाएं Neeta Ambani के ये साड़ी लुक
50 के बाद भी जॉन अब्राहम की बॉडी कैसे इतनी फिट है? ये है उनका राज!
सर्दियों में जा रही हैं बच्चों के लिए लेने कपड़े? तो जरूर ट्राई करें ये गर्म और कंफर्टेबल जैकेट डिजाइन!
अलसी खाने से ये बीमारी होती है ठीक! जानें इसकी तासीर ठंडी होती है या गर्म?