Mahashivratri 2024: करना चाहते हैं भोलेनाथ को प्रसन्न, तो महाशिवरात्रि पर चढ़ाएं ये प्रसाद

वैसे तो शिवलिंग पर मात्र एक लोटा जल और बेलपत्र अर्पित करने से ही भोले बाबा प्रसन्न हो जाते हैं, लेकिन ऐसा माना गया है कि कुछ ऐसे प्रसाद और भोग भी हैं, जिनको भगवान शंकर को चढ़ाने से महादेव की खास कृपा प्राप्त होती है,तो आइए जाने की इस महाशिवरात्रि पर किन चीजों का भोग लगाने से भगवान भोलेनाथ प्रसन्न होंगे ...

ठंडाई और लस्सी महाशिवरात्रि के दिन भोले बाबा को ठंडाई का भोग लगाया जाता है और इस ठंडाई में भांग को मिलाया जाता है, जिससे भगवान शिव बहुत प्रसन्न होते हैं,  भोले बाबा को लस्सी भी बहुत पसंद है, और ऐसे में आप महाशिवरात्रि पर भगवान शिव को ठंडाई के साथ लस्सी का भी भोग लगा सकते हैं. पूजा समाप्त करने के बाद इसे स्वयं खाएं और प्रसाद के रूप में लोगों को भी बांट दें.

हलवा महाशिवरात्रि के शुभ दिन पर भगवान शिव को हलवे का भोग जरूर लगाएं, ये हलवा कुट्टू के आटे और  सूजी के आटे से बनाया जा सकता है. भगवान शिव को हलवे का भोग लगाने से वो बहुत प्रसन्न होते हैं और भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं.

भांग के पकौड़े और मालपुआ शिव शंभू को भांग का बहुत शौक है. भांग की पत्तियों के साथ आप इन्हें भी अलग-अलग तरीकों से महाशिवरात्रि के दिन पूजा में इस्तेमाल कर सकते हैं, और  भांग के पकौड़े का भोग भी शुभ साबित होता है. भगवान शिव को मालपुआ बहुत पसंद है. ऐसे में महाशिवरात्रि के दिन शिव पूजा में मालपुआ का प्रसाद अवश्य लगाएं, और घर पर मालपुआ बनाते समय थोड़ी मात्रा में भांग का पाउडर मिला लें, और इससे भगवान शिव जल्द ही प्रसन्न होंगे.