Lok Sabha Election 2024: तीसरे चरण की वोटिंग पर गूगल ने बनाया नया डूडल
गूगल के आज के डूडल का नाम भारत का आम चुनाव 2024 है, गूगल डूडल में उस शख्स का एक हाथ दिख रहा है जिसने वोटिंग की है
आज गुजरात की 25, उत्तर प्रदेश की 10, महाराष्ट्र की 11, कर्नाटक की 14 सीटों समेत कुल 93 सीटों पर मतदान हो रहा है
इस खास मौके पर गूगल ने भी डूडल बनाया है। इससे पहले के दो चरणों की वोटिंग के दिन भी गूगल ने डूडल बनाया था।
उंगली पर स्याही के निशान लगे हैं जो कि वोट डालने के बाद लगाई जाती है।
आज गुजरात की 25, उत्तर प्रदेश की 10, महाराष्ट्र की 11, कर्नाटक की 14 सीटों समेत कुल 93 सीटों पर मतदान है.
आज गुजरात की 25, उत्तर प्रदेश की 10, महाराष्ट्र की 11, कर्नाटक की 14 सीटों समेत कुल 93 सीटों पर मतदान है.
इसके साथ ही गूगल डूडल ने सर्च इंजन ने चुनाव को लेकर अपने यूजर्स को बडे काम की जानकारियां दी हैं.