Nov 26, 2024
Shikha Pandey
Google pay ऐप में ट्रांजेक्शन हिस्ट्री डिलीट करने का आसान तरीका जानें यहां
Google Pay का हिस्ट्री गूगल अकाउंट से लिंक होती है, इसे आप Google एक्टिविटी सेटिंग्स से हटा सकते हैं.
सबसे पहले Google Pay ऐप खोलें, फिर सेटिंग्स या प्रोफाइल सेक्शन में जाएं
सेटिंग्स में जाकर Manage Your Data या Privacy का ऑप्शन चुनें.
गूगल पे की हिस्ट्री डिलीट करने के लिए Google My Activity पेज पर जाएं..
यहां पर अपनी लेन-देन की हिस्ट्री और जिसे हटाना चाहते है उसपर क्लिक करके डिलीट का ऑप्शन चुनें.
Google My Activity में ऑटो-डिलीट का फीचर भी है, इससे पुरानी हिस्ट्री अपने आप हट जाती है..
यदि आप पूरी हिस्ट्री हटाना चाहते हैं, तो Delete All ऑप्शन चुन सकते हैं..
डिलीट करने के बाद हिस्ट्री को फिर से आप नहीं देख सकते है, इसलिए सोच-समझकर ध्यान से डिलीट करें
ये भी देखें
खाने में खाए ये 5 सब्जियां, एक हफ्ते में उतर जाएगा चश्मा
रोज एक कटोरी उबले राजमा खाने से मिलेंगे चौंकाने वाले फायदे
पाकिस्तान की इस जगह पर हिंदू हुए बहुसंख्यक
सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड बिना शादी के बनने वाली हैं मां